Events and Activities Details |
Celebration of World Ozone Day
Posted on 14/09/2024
Govt. College Alewa (Jind)
प्रेस नोट दिनांक 13-09-2024
राजकीय महाविद्यालय अलेवा (जींद) में दिनांक 13-09-2024 को प्राचार्या श्रीमती वीना कुमारी की अध्यक्षता में World Ozone Day मनाया किया गया। World Ozone Day के उपलक्ष्य में “Montreal Protocol: Advancing Climate Action” की थीम पर Extension Lecture का विभिन्न प्रकार की गतिविधियो का आयोजन किया गया। Dr. Manjeet Singh, Assistant Professor Physics ने विद्यार्थियों को वायुमंडल के बारे में विस्तार रूप से बताया और ओजोन लेयर की महत्वतता के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा ओजोन लेयर को बचाने के लिए विद्यार्थियों को जानकारी दी । Sh. Chandram Assistant Professor of Geography द्वारा Climate Change के बारे में विस्तृत जानकारी दी । Earth के Climate को बचाने के लिए विद्यार्थियों को अवेयर किया तथा पेड़ पौधे की महत्वतता के बारे में विस्तृत जानकारी दी । ओजोन लेयर तथा पृथ्वी को बचाने के लिए विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। Sh. Rajesh Kumar, Assistant Professor of Geography द्वारा Ozone Layer को बचाने के लिए विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई और महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया।
|