Events and Activities Details
Event image

Four Day Workshop under Women Cell


Posted on 28/01/2025

राजकीय महाविद्यालय अलेवा के महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में चार दिवसीय कटाई एवं सिलाई कार्यशाला का आयोजन करवाया गया ।यह आयोजन दिनांक 21 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025 तक करवाया गया ।कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती वीना कुमारी जी ने की । कार्यशाला का आयोजन डाॅ सुनेत रानी महिला प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रोफेसर लोक प्रशासन विभाग ने करवाया । इस कार्यशाला में कुमारी तनु कपड़ा एवं फैशन डिजाइनर को जींद से बतौर विशेषज्ञ बुलाया गया ।कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ सोनिया श्रीमती सुमन खटक डॉ मनोज कुमार एवं डॉ अमरदीप ने सहयोग दिया। इस अवसर पर डॉ श्री रमेश दलाल श्रीमती निधि गुप्ता डॉ उषा डॉ प्रदीप श्रीमती रीना एवं अन्य सदस्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इस कार्यशाला में अनेक छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया ।