Events and Activities Details |
On 14/10/2025, the Anti-Drug Cell of Government College, Aleva organized a Declamation Competition on Drug Awareness at the college level.
Posted on 17/10/2025
कार्यालय प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय अलेवा (जीन्द)।
प्रेस नोट दिनाँक: 14/10/2025
राजकीय महाविद्यालय अलेवा में नशा विरोधी प्रकोष्ठ के द्वारा दिनाँक 14/10/2025 को महाविद्यालय स्तर पर Declamation Competition on Drug Awareness (ड्रग अवेयरनेस पर भाषण प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री मुनीश कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और नशे के दुषप्रभावों के बारे में बताया। इस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नशे के दुष-प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए किया गया तथा जिसमें विद्यार्थियों ने नशे के दूष-प्रभावों के बारे में अपनी प्रस्तुति दी तथा उपस्थित विद्यार्थियों को नशे के दुष -प्रभावों के बारे में जागरूक किया। इस भाषण प्रतियोगिता में खुशी प्रथम स्थान पर, हिमाशी शर्मा द्वितीय स्थान पर और काफ़ी तृतीय स्थान पर रही। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण भाग लिया। इस दौरान नशा विरोधी प्रकोष्ठ के सभी सदस्य उपस्थित रहे। नशा विरोधी प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री चाँदराम ने यह कार्यक्रम सम्पन्न करवाया।
|