Events and Activities Details |
On 23rd August 2025, a slogan writing competition was successfully organized by the Entrepreneurship Development Club under the "Entrepreneurship Pakhwada" at Government College, Alewa.
Posted on 28/08/2025
23 अगस्त 2025 को राजकीय महाविद्यालय अलेवा में "Entrepreneurship Pakhwada" के अंतर्गत उद्यमिता विकास क्लब द्वारा नारा लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्या श्रीमती वीना कुमारी की अध्यक्षता एवं ई.डी.सी. प्रभारी श्रीमती वैशाली हुड्डा के मार्गदर्शन में कक्ष संख्या 106 में हुआ। प्रतियोगिता में छात्रों ने उद्यमिता और आत्मनिर्भर भारत, स्टार्टअप्स, कौशल विकास तथा रोजगार सृजन जैसे विषयों पर भाग लिया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता की भावना जागृत करना और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना था। अंत में प्राचार्या ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उद्यमिता को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर उप प्राचार्या श्रीमती सुनीता दुग्गल व अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।
|