Events and Activities Details |
On 04th September, 2025, a debate competition was organized by the Entrepreneurship Development Club (EDC) under the "Entrepreneurship Pakhwada" at Government College, Alewa.
Posted on 08/09/2025
आज दिनांक 04 सितम्बर, 2025 को राजकीय महाविद्यालय, अलेवा में "उद्यमिता पखवाड़ा" के अंतर्गत उद्यमिता विकास क्लब (Entrepreneurship Development Club - EDC) द्वारा एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निधि गुप्ता की अध्यक्षता में तथा ई.डी.सी. प्रभारी श्रीमती वैशाली हुड्डा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता के विषय इस प्रकार थे “उद्यमिता : आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला”, “स्टार्टअप्स : युवाओं का भविष्य”, स्वदेशी उत्पाद बनाम विदेशी ब्रांड : आत्मनिर्भर भारत की राह”, ग्रामीण भारत में उद्यमिता : संभावनाएँ और चुनौतियाँ”,महिला उद्यमिता : आत्मनिर्भर समाज की कुंजी”।
छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचार बड़े ही जोश और उत्साह के साथ प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने कहा कि उद्यमिता से न केवल व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है, बल्कि यह रोजगार सृजन और समाज की आर्थिक उन्नति का भी माध्यम है। कुछ विद्यार्थियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “स्टार्टअप्स युवाओं को नई दिशा और अवसर प्रदान करते हैं, जिससे वे केवल नौकरी पाने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बन सकते हैं।”
छात्रों ने यह भी मत रखा कि उद्यमिता में नवाचार (Innovation), जोखिम उठाने की क्षमता और सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है। कई प्रतिभागियों ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उद्यमिता की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि “जब युवा अपने विचारों को व्यवसाय में बदलते हैं तो वे देश की प्रगति में सीधा योगदान देते हैं।”पूरे आयोजन के दौरान विद्यार्थियों की ऊर्जा और उनके तार्किक दृष्टिकोण ने सभी को प्रभावित किया। इस कार्यक्रम में डॉ सोनिया, डॉ राहुल हुड्डा व डॉ मनोज ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नवाचार की भावना, आत्मनिर्भरता का दृष्टिकोण तथा उद्यमशीलता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, जो पूर्ण रूप से सफल रहा। इस प्रतियोगिता में बी.कॉम प्रथम वर्ष से काजल (रोल नंबर 1250062001) ने प्रथम स्थान, बी.ए. द्वितीय वर्ष (रोल नंबर 1240047112) से रेनू ने द्वितीय स्थान तथा बी.ए. द्वितीय वर्ष (रोल नंबर 1240047001) से अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंत में प्राचार्या महोदया ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताएँ छात्रों के व्यक्तित्व विकास और भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।
|