Events and Activities Details |
Kho Kho men's team of Government College Alewa secured third position in the Inter University Kho Kho competition held at Government College Jind on 03-04 October 2025.
Posted on 11/10/2025
राजकीय महाविद्यालय अलेवा की खो खो पुरुष टीम ने दिनांक 03-04 अक्टूबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय जींद में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी खो खो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया । महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुनीता दुग्गल ने महाविद्यालय की तरफ से टीम इंचार्ज डॉ प्रदीप सहारण और पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर प्राचार्या ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।
|