Events and Activities Details
Event image

Awareness Lecture On HIV AIDS infection organised by Red Ribbon Club


Posted on 24/09/2025

राजकीय महाविद्यालय अलेवा में आज दिनांक 19 सितंबर 2025 को प्राचार्या महोदया श्रीमती सुनीता दुग्गल जी की अध्यक्षता में रेड रिबन क्लब द्वारा एचआईवी एड्स संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया । श्री राजेंद्र कुमार एड्स काउंसलर सिविल हॉस्पिटल जींद ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को एड्स के कारणों व लक्षणों के बारे में विद्यार्थियों को संबोधित किया व साथ ही एचआईवी एड्स की रोकथाम एवं इसके उपचार के उपाय से होने वाले प्रभाव की जानकारी दी । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दिनेश कुमार रेड रिबन क्लब इंचार्ज के द्वारा किया गया ।