Events and Activities Details |
On 11/10/2025, in Government College, Aleeva, under the joint aegis of Anti Drug Cell and National Service Scheme Unit, under the campaign of Drug Free India, slogan writing on the topic of drug de-addiction and oath taking program was organized to stay away from drugs and to make the people around aware about the ill effects of drugs.
Posted on 17/10/2025
राजकीय महाविद्यालय अलेवा में दिनांक 11/10/2025 को एंटी ड्रग सेल और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति विषय पर स्लोगन राइटिंग और नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य श्री मनीष कुमार जी ने विद्यार्थियों और एन एस एस स्वंय सेवकों को नशे से दूर रहने और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया. उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में विद्यार्थियों और एन एस एस स्वंय सेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस दौरान श्रीमती सुनीता दुग्गल, श्री चाँदराम और डॉ मनोज कुमार उपस्थित रहे.
|