Events and Activities Details |
The Traffic Interpretation Centre at Government College, Alewa successfully organised an Inter-School Road Safety Quiz Competition on 15th October, 2025.
Posted on 17/10/2025
राजकीय महाविद्यालय अलेवा (जींद)
प्रेस नोट दिनांक 15/10/2025
राजकीय. महाविद्यालय अलेवा में ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर ने दिनांक 15 अक्टूबर, 2025 को एक इंटर-स्कूल सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के विधार्थियो के बीच यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय अलेवा के विधार्थियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विधार्थियो ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को गहराई से समझा और जागरूक हुए। इस अवसर पर, कॉलेज प्राचार्य श्री मुनीश कुमार जी ने छात्रों को संबोधित किया। अपने संबोधन में, उन्होंने सड़क सुरक्षा उपायों और यातायात नियमों के पालन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि "सड़क सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि जीवन बचाने की एक ज़िम्मेदारी है। इस अवसर पर उपप्राचार्या श्रीमती सुनीता दुग्गल ने बताया कि युवा पीढ़ी को इन नियमों को समझना और उनका पालन करना चाहिए ताकि वे न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी सुरक्षित रख सकें।" ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर के इंचार्ज श्री चाँदराम और ट्रैफिक इंटरप्रीटेशन कमेटी के सदस्यों और महाविद्याल स्टॉफ मेंबर ने इस प्रश्नोतरी को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने में अपना अहम् योगदान दिया ।
|