Events and Activities Details
Event image

Health awareness camp organized in Government College Alewa on 27-08-2025


Posted on 28/08/2025

राजकीय महाविद्यालय अलेवा में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन अलेवा, 27 अगस्त, 2025 - राजकीय महाविद्यालय अलेवा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आज एक विशाल स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आयुष विभाग अलेवा की मेडिकल टीम के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व डॉ. पिंकी सैनी ने किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक करना था। मेडिकल टीम ने कॉलेज के सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान, मुख्य रूप से मेंस्ट्रुअल हाइजीन (मासिक धर्म स्वच्छता), जेनवियल हेल्थ (यौन स्वास्थ्य), एनीमिया, व्हाइट डिस्चार्ज (श्वेत प्रदर) और नशे से होने वाले नुकसान पर जागरूकता फैलाई गई। इसके साथ ही, एचआईवी/एड्स और योग के महत्व पर भी व्याख्यान दिए गए। कॉलेज की प्राचार्या सुनीता दुग्गल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने डॉ. पिंकी सैनी और उनकी टीम का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी (NSS PO) डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस शिविर से विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और सही जानकारी प्राप्त करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी हैं। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. सुनेत रानी ने भी लड़कियों को अपने स्वास्थ्य संबंधी एवं मासिक धर्म स्वच्छता संबंधित जागरूक किया । उन्होंने जोर देकर कहा कि महिला स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर खुलकर बात करना और सही जानकारी देना समाज की एक बड़ी जरूरत है। यह स्वास्थ्य शिविर छात्र-छात्राओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ और उन्हें अपनी सेहत से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को समझने का मौका मिला। इस मौके पर डॉ सोनू, डॉ प्रदीप, श्री प्रवीण, डॉ अमरदीप और डॉ मंजीत भी मौजूद रहे। डॉ मनोज कुमार, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ सुनेत रानी प्रभारी महिला प्रकोष्ठ प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय, अलेवा