Events and Activities Details
Event image

Conclusion of two day talent search program at Government College, Alewa on 27th September 2025


Posted on 06/10/2025

दिनांक 27 सितम्बर 2025 को राजकीय महाविद्यालय अलेवा में दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का समापन प्राचार्या श्रीमती सुनीता दुग्गल की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को पहचानने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत 26 सितम्बर 2025 को हुई, जिसके अंतर्गत पेंटिंग, भाषण, कविता पाठ, प्रश्नोत्तरी, फोटोग्राफी तथा अन्य साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आज 27 सितम्बर 2025 को कार्यक्रम के दूसरे दिन एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया भाषण प्रतियोगिता में साक्षी (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने प्रथम, टीनकुराम (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय और ललित (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में प्रेर्णा (बी.ए. द्वितीय वर्ष) प्रथम, स्वाति (बी.ए. द्वितीय वर्ष) द्वितीय और मनीषा (बी.ए. तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रहीं। गायन प्रतियोगिता में साक्षी (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सोनी (बी.ए. द्वितीय वर्ष) द्वितीय और पुनः साक्षी (बी.ए. द्वितीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रही। हरियाणवी शिल्प प्रतियोगिता में अंचाही (बी.ए. तृतीय वर्ष) प्रथम, अंकुश (बी.ए. तृतीय वर्ष) द्वितीय और माफी (बी.कॉम तृतीय वर्ष) तृतीय रही। आज आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में साक्षी (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने प्रथम, वर्षा (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने द्वितीय तथा पुष्पा (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सभी का मन मोह लिया। जिसमें डॉ मनोज, श्री चांदराम व सुश्री सीमा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। सांस्कृतिक विभाग की प्रभारी डॉक्टर नीलम ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संयोजित किया प्राचार्या श्रीमती सुनीता दुग्गल ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाते हैं और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। इस मौके पर श्रीमती निधि गुप्ता, डॉ उषा, वैशाली हुड्डा, श्रीमती सोनिया, डॉ राहुल हुड्डा, श्री दिनेश,श्री राजेश, श्री गौरव, डॉ प्रवीण डॉ प्रदीप व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।