Events and Activities Details
Event image

On 16th October 2025, “Awareness Lecture on Cyber ??Fraud” was successfully organised at Government College, Alewa under the joint aegis of IT Cell, Computer Science Department and English Department.


Posted on 17/10/2025

दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय अलेवा में आईटी सेल, कंप्यूटर साइंस विभाग तथा अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “साइबर फ्रॉड पर जागरूकता व्याख्यान (Awareness Lecture on Cyber Fraud)” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति सचेत करना रहा। कार्यक्रम का आयोजन कक्ष संख्या 106 में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मुनीश कुमार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ सजगता भी रखनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि से दूर रहें और अपनी निजी जानकारी साझा न करें। डॉ. ऊषा ने मंच का कुशल संचालन किया तथा कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाया। डॉ. राहुल हुड्डा ने छात्रों को संबोधित करते हुए विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड जैसे फिशिंग (Phishing), ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम, फेक कस्टमर कॉल्स, लोन ऐप फ्रॉड और सोशल मीडिया हैकिंग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी समझाया कि ऐसे धोखाधड़ी से बचने के लिए विद्यार्थियों को अपने डिजिटल उपकरणों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए, दो-स्तरीय पासवर्ड सुरक्षा का प्रयोग करना चाहिए तथा किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या ऑनलाइन अपराध की शिकायत वे वेबसाइट cybercrime.gov.in पर दर्ज कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर दिया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के प्रति जागरूकता प्राप्त हुई।