Events and Activities Details |
Startup Award for NSS Volunteer
Posted on 20/01/2025
एनएसएस वालंटियर कीर्ति को युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा स्टार्टअप अवार्ड से सम्मानित किया
राजकीय महाविद्यालय अलेवा के एनएसएस वालंटियर कीर्ति को युवा दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा स्टार्टअप अवार्ड से इंद्रधनुष ऑडिटोरियम पंचकूला में सम्मानित किया गया।
इस खुशी के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती वीणा कुमारी ने एनएसएस वॉलिंटियर्स कीर्ति को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है इन वॉलिंटियर्स ने यूनिवर्सिटी लेवल पर स्टार्टअप प्रतियोगिता में थर्ड पोजीशन प्राप्त की थी।
महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि युवा दिवस के अवसर पर सीआरएस विश्वविद्यालय जींद के संयोजक डॉ जितेंद्र कुमार को स्टेट एनएसएस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी एनएसएस इकाई के लिए यह बहुत गौरव व सम्मान का विषय है।
युवा दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना संयोजक और स्वयंसेवकों को सम्मानित किए जाने पर महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर है।
|