Events and Activities Details
Event image

On 3rd September 2025, an essay writing competition was organized under the Public Administration Department of Government College, Alewa and under the joint aegis of Human Rights Society and Gender Studies Committee.


Posted on 08/09/2025

दिनांक 3 सितंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय अलेवा के लोक प्रशासन विभाग के अंतर्गत एवं मानवाधिकार सोसाइटी और लैंगिक अध्ययन समिति के संयुक्त तत्वाधान में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया ।इसकी अध्यक्षता श्रीमती अनीता दुग्गल जी ने की एवं प्रतियोगिता का आयोजन डॉ0 सुनेत रानी, सहायक प्रोफेसर लोक प्रशासन ने किया । इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय "ग्रामीण विकास में महिलाओं की भागीदारी" रखा गया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रुति कक्षा तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान प्रिया कक्षा प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान काजल कक्षा तृतीय वर्ष ने हासिल किया ।