Events and Activities Details |
National 'Sports Day' was celebrated with great enthusiasm in Government College, Alewa by the Sports Committee and National Service Scheme (NSS) in honor of Hockey Magician Major Dhyan Chand.
Posted on 08/09/2025
कार्यालय प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय अलेवा (जींद)
दिनांक: 29 अगस्त 2025
राजकीय महाविद्यालय अलेवा में आज स्पोर्ट्स कमेटी और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के सम्मान में राष्ट्रीय 'खेल दिवस' को धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल और शारीरिक गतिविधियों के प्रति रुचि पैदा करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमति वीना कुमारी ने की । महाविद्यालय की प्राचार्या ने इस सफल आयोजन के लिए NSS और स्पोर्ट्स कमेटी के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि यह विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण गुणों का भी विकास करते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स कमेटी इंचार्ज डॉ. प्रदीप सहारण और एनएसएस संयोजक डॉ मनोज रेढू के मार्गदर्शन में हुआ। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा ने राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 को तीन दिवसीय खेल उत्सव के रूप में लांच किया जिसमे महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से भागीदारी सुनिश्चित की । इसके बाद सभी ने खेल दिवस की शपथ ली ।इस अवसर पर कॉलेज के प्रांगण में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। मुख्य खेलों में रस्साकूद (Tug of War), शतरंज (Chess), टेबल टेनिस और कई अन्य मजेदार गेम्स शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन सभी ने खेल भावना का सम्मान करते हुए हिस्सा लिया। इसके बाद डॉ मनोज रेढू द्वारा विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व विषय पर एक व्याख्यान दिया गया जिसे सभी विद्यार्थियों ने ध्यान पूर्वक सुना । यह 'खेल दिवस' विद्यार्थियों के लिए एक शानदार अनुभव रहा और इसने कॉलेज के शैक्षणिक माहौल में एक नया उत्साह भर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
डॉ प्रदीप
इंचार्ज स्पोर्ट्स कमेटी
डॉ मनोज कुमार
कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना
प्रिंसिपल
राजकीय महाविद्यालय अलेवा
|