Events and Activities Details
Event image

?? ?????? 21.08.2025 ?? ????? ???????? ???? ?? ???? ?? ?????? ??????????? ????? ??? ???????? ????? ???? ?? ??????? ?? ??????? ????????? (Extension Lecture) ?? ????? ???? ????


Posted on 28/08/2025

आज दिनांक 21.08.2025 को विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय अलेवा में उद्यमिता विकास क्लब के अंतर्गत एक विस्तार व्याख्यान (Extension Lecture) का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का संचालन EDC इंचार्ज, श्रीमती वैशाली हूडडा व अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुनीता दुग्गल द्वारा कमरा नं 106 में दोपहर 2:00 की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता कौशल (Entrepreneurial Skills) को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें नये-नये व्यावसायिक विचारों (Business Ideas) से परिचित कराना था। व्याख्यान में महाविद्यालय से वाणिज्य विभाग से डॉ नीलम व डॉ सोनिया मुख्य वक्ता की भूमिका निभाई। व्याख्यान के दौरान वक्ताओं ने विद्यार्थियों को बताया कि उद्यमिता केवल व्यवसाय शुरू करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाज में नये अवसरों का सृजन करने और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का मार्ग है। वक्ताओं ने सफल उद्यमियों की कहानियाँ साझा कीं और समझाया कि किस प्रकार नवाचार (Innovation), जोखिम उठाने की क्षमता (Risk Taking Ability), समस्या समाधान (Problem Solving) और नेतृत्व कौशल (Leadership Skills) उद्यमिता की नींव होते हैं। विद्यार्थियों को यह भी अवगत कराया गया कि आज के डिजिटल युग में स्टार्टअप्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में युवाओं को नए अवसर प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही, भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि विद्यार्थी इनका लाभ लेकर अपने विचारों को साकार कर सकें। अंत में, प्राचार्या डाॅ. सुनीता दुग्गल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उद्यमिता युवाओं को आत्मनिर्भर बनाती है और “रोज़गार पाने वाले” से आगे बढ़कर उन्हें “रोज़गार देने वाला” बनने की ओर अग्रसर करती है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अनेक प्रश्न पूछे। यह व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।