Events and Activities Details |
'Tree Plantation Drive' was successfully organised on Thursday, October 16, 2025 at Government College, Alewa (Jind) under the joint aegis of National Service Scheme (NSS) Unit and Eco Club.
Posted on 17/10/2025
राजकीय महाविद्यालय, अलेवा में पौधारोपण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न
मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्या वीना बहल और पूर्व प्राचार्य रजनीश बहल ने लिया भाग
(अलेवा, जींद)
दिनांक: 16 अक्टूबर, 2025
राजकीय महाविद्यालय, अलेवा (जींद) में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई और इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 'पौधारोपण अभियान' गुरुवार, 16 अक्टूबर, 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह अभियान सुबह 10:00 बजे महाविद्यालय के मुख्य मैदान/निर्धारित क्षेत्र में शुरू हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय अलेवा एवं डी.एच.ई.ओ., जींद, श्रीमती वीना बहल, तथा पूर्व प्राचार्य श्री रजनीश बहल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मुनीश कुमार और एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. मनोज कुमार, इको क्लब प्रभारी श्री राजेश तथा सभी स्टाफ सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमती वीना बहल ने पौधारोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि वे केवल पौधे लगाएं ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल का भी संकल्प लें। पूर्व प्राचार्य श्री रजनीश बहल ने कॉलेज परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए एनएसएस और इको क्लब के प्रयासों की सराहना की।
प्राचार्य श्री मुनीश कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि यह अभियान पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महाविद्यालय का एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम का समापन पौधारोपण के साथ हुआ, जिसमें सभी गणमान्य व्यक्तियों और स्वयंसेवकों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।
|