Events and Activities Details
Event image

One Day NSS Camp


Posted on 20/01/2025

दिनांक 19 जनवरी 2025 को राजकीय महाविद्यालय अलेवा के परिसर और अलेवा गांव में NSS volunteers के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन करवाया गया। इस कैंप की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या श्रीमती वीणा बहल एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार द्वारा करवाया गया। इस कैंप का मुख्य थीम अलेवा गाँव के लोगों को जागरूक करने के लिए जल शक्ति अभियान विषय पर रखा गया था। छात्र और छात्राओं ने प्रात 9.00 बजे कालेज पहुंच कर कॉलेज परिसर को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया और पौधों की निराई करके उनको को पानी दिया। दोपहर को कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने NSS वालंटियर को पानी बचाने के लिए लेक्चर दे कर लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित करने को कहा। इसके बाद बच्चों ने पानी बचाने के लिए कई तरह के स्लोगन लिखे और पोस्टर बनाए। इसके बाद अलेवा गांव में लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक करने के लिए विभिन्न स्लोगन और पोस्टर के साथ रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में कॉलेज के लगभग 40 45 स्वयं NSS volunteers ने हिस्सा लिया।