Events and Activities Details |
On 27/08/2025, in Entrepreneurship Pakhwada, "Idea Generation Activity" was successfully organized by Entrepreneurship Development Club (EDC) at Government College, Alewa.
Posted on 28/08/2025
आज दिनांक 27/08/2025 को राजकीय महाविद्यालय अलेवा में उद्यमिता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट क्लब (EDC) द्वारा "विचार सृजन गतिविधि (Idea Generation Activity)" का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुनीता दुग्गल की अध्यक्षता तथा ई.डी.सी. इंचार्ज श्रीमती वैशाली हुड्डा के नेतृत्व में कक्ष संख्या 106 में दोपहर 12:00 बजे शुरू हुआ।
इस गतिविधि में महाविद्यालय के छात्रों ने भारी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया और उद्यमिता से जुड़े अपने नवीन एवं उपयोगी विचार प्रस्तुत किए। विशेष रूप से बी.कॉम प्रथम वर्ष से काजल और निकिता, बी.एससी. प्रथम वर्ष से राधिका और अनु, बी.कॉम द्वितीय वर्ष से वंदना और निक्की, बी.कॉम तृतीय वर्ष से ममता और दीक्षा
ने अपने मूल्यवान विचार प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
छात्रों ने विभिन्न प्रकार के विचार प्रस्तुत किए, जिनमें शामिल थे –
कम लागत और कौशल पर आधारित विचार : जैसे ऑनलाइन ट्यूशन, घरेलू उत्पाद निर्माण, री-सेलिंग।
तकनीक और डिजिटल दुनिया से जुड़े विचार : जैसे मोबाइल ऐप डेवलपमन्ट, ऑनलाइन शिक्षा मंच, ई-कॉमर्स स्टोर।
समाज और समुदाय की भलाई के लिए विचार : जैसे महिला सशक्तिकरण, आधुनिक कृषि समाधान, स्वास्थ्य सेवाएँ और कौशल विकास केंद्र।
आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखने वाले विचार : जैसे फिटनेस सेवाएँ, पालतू जानवरों की देखभाल, पर्यटन व यात्रा सेवाएँ ।
अंत में प्राचार्या श्रीमती सुनीता दुग्गल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति नए विचारों और नवाचारों के माध्यम से समाज और राष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाने में सक्षम है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
यह गतिविधि छात्रों की रचनात्मकता, उद्यमशीलता और नवाचार क्षमता को बढ़ावा देने में अत्यंत सफल रही।
|