Events and Activities Details |
Address by National Youth Volunteer Shri Jagdish to participate in Vikshit Bharat Quiz on MyBharat Portal
Posted on 24/09/2025
रिपोर्ट
आज राजकीय महाविद्यालय, अलेवा में युवा भारत जींद कार्यालय से सहयोग हेतु राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री जगदीश ने महाविद्यालय का विशेष दौरा किया। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को MyBharat Portal पर उपलब्ध विकसित भारत क्विज़ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा छात्रों-छात्राओं को इस पोर्टल पर पंजीकरण (Registration) करने की विस्तृत प्रक्रिया भी समझाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय की MyBharat Portal इंचार्ज श्रीमती वैशाली ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया और श्री जगदीश के प्रयासों में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह एवं रुचि के साथ इसमें भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुनीता दुग्गल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि MyBharat Portal जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म छात्रों को नई दिशा और अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे ऐसे राष्ट्रीय स्तर के प्रयासों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने ज्ञान व कौशल से विकसित भारत के निर्माण में सहयोग दें।
|