Events and Activities Details
Event image

Volunteer Shekhar of Government College Alewa honored in the national program of Chandigarh


Posted on 11/10/2025

राजकीय महाविद्यालय अलेवा के स्वयंसेवक शेखर चंडीगढ़ के राष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्मानित अलेवा, 11 अक्टूबर 2025। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), राजकीय महाविद्यालय अलेवा के स्वयंसेवक शेखर ने चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम में सफलतापूर्वक भाग लेकर कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शेखर को आज (11 अक्टूबर) कॉलेज के NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार और प्राचार्य श्री मुनीश कुमार ने सम्मानित किया। इस मौके पर श्रीमती सुनीता दुग्गल और श्री चांद राम भी मौजूद रहे। उद्यमिता विकास कार्यक्रम में सहभागिता शेखर ने राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान (रा.गां.रा.यु.वि.सं.), क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना, हरियाणा के स्वयंसेवकों के लिए आयोजित उद्यमिता विकास पर 4 दिवसीय आवासीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम 07 से 10 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य युवाओं में उद्यमशीलता कौशल को विकसित करना था। इस कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना, हरियाणा से कुल 24 (12 पुरुष और 12 महिला) स्वयंसेवकों को नामांकित करने का अनुरोध किया गया था। कॉलेज ने किया सम्मान कार्यक्रम से लौटने पर, राजकीय महाविद्यालय अलेवा में एक छोटे से समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य श्री मुनीश कुमार ने स्वयंसेवक शेखर की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भागीदारी से छात्रों के व्यक्तित्व और कौशल का विकास होता है, जो उन्हें भविष्य में आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है। NSS पीओ डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि शेखर ने कार्यक्रम के दौरान कॉलेज का प्रतिनिधित्व बेहतरीन तरीके से किया और अन्य स्वयंसेवकों को भी ऐसे अवसरों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। शेखर ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज प्रशासन और NSS विभाग को दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें उद्यमिता के नए आयामों को समझने का मौका मिला है।