Events and Activities Details
Event image

Cleanliness Drive at GC Alewa on 20-09-2025


Posted on 24/09/2025

राजकीय महाविद्यालय अलेवा (जींद) प्रैस नोट राजकीय महाविद्यालय अलेवा में "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत दिनांक 20/09/2025 को स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती डॉ नीलम रानी के कुशल मार्गदर्शन एवं अध्यापकों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस अभियान में महाविद्यालय के विद्यार्थियों मुख्य रूप से NSS के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सबसे पहले सभी को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए यह बताया गया कि स्वच्छ वातावरण न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र की प्रगति की पहचान भी है। इसके पश्चात् महाविद्यालय प्रांगण तथा आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई। छात्रों ने झाड़ू लगाकर कचरा उठाया, प्लास्टिक की थैलियों और बोतलों को अलग किया तथा गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने का अभ्यास भी सीखा। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को "स्वच्छता ही सेवा है" का संदेश दिया तथा यह भी समझाया कि स्वच्छ भारत अभियान केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी प्राचार्या जी ने छात्रों को प्रतिदिन अपने घर, मोहल्ले और कॉलेज को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि "सफाई केवल एक दिन का काम नहीं है बल्कि यह एक सतत आदत होनी चाहिए।" इस प्रकार यह स्वच्छता अभियान अत्यंत सफल रहा। इसने न केवल छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई बल्कि सामूहिक कार्य करने और जिम्मेदारी निभाने की भावना को भी मजबूत किया।