Events and Activities Details
Event image

'Clean India, Healthy India' NSS camp successfully concluded at Government College, Alewa


Posted on 06/10/2025

राजकीय महाविद्यालय अलेवा में 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' NSS कैंप सफलतापूर्वक संपन्न अलेवा, 05 अक्टूबर 2025: राजकीय महाविद्यालय, अलेवा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आज दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारतः NSS का एक दिवसीय संकल्प" विषय पर एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यह संपूर्ण कार्यक्रम प्राचार्या सुनीता की गरिमामयी अध्यक्षता और NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ स्वयंसेवकों द्वारा NSS गीत के साथ किया गया, जिसने पूरे वातावरण में सेवा और समर्पण की भावना भर दी। इसके उपरांत, छात्रों ने स्वच्छता के महत्व को दर्शाते हुए स्लोगन राइटिंग की, जिसके बाद उन्होंने स्वयं कॉलेज परिसर में सफाई का कार्य कर के श्रमदान किया। स्वच्छता के संदेश को समुदाय तक पहुँचाने के उद्देश्य से, स्वयंसेवकों ने कॉलेज से अलेवा गांव के बस स्टैंड तक एक विशाल जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान, छात्रों ने नारों और पोस्टरों के माध्यम से आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली का समापन अलेवा गांव के बस स्टैंड पर हुआ, जहाँ स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर के गहन सफाई की और स्थानीय लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। दिन के अंत में, कॉलेज परिसर में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी लघु नाटिकाएँ और प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने शिविर की सफलता के लिए सभी स्वयंसेवकों के उत्साह और सहयोग की सराहना की और प्राचार्या महोदया के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। यह एक दिवसीय संकल्प शिविर सामुदायिक स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के अपने मुख्य उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहा।