Events and Activities Details |
Day 2 of Talent Search Competition at GC Alewa
Posted on 22/09/2024
*राजकीय महाविद्यालय अलेवा में टैलेंट शो के दूसरे दिन रही हरियाणवी संस्कृति की धूम*
राजकीय महाविद्यालय अलेवा में आज दिनांक 21/09/2024 को दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम (Talent Show) का समापन प्राचार्या श्रीमती वीना कुमारी की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से किया गया। इसके अंतर्गत 20.09.2024 को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की निरंतरता में 21.09.2024 को सोलो नृत्य और ग्रुप नृत्य आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। डीजे पर थिरकते हुए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभाओं के जलवे बिखरते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगाए। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ नीलम रानी ने अपनी मेहनत से कार्यक्रम को बड़े अच्छे ढंग से संयोजित किया । कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्या श्रीमती वीना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की। उसके बाद प्राचार्या जी ने महाविद्यालय परिवार की कार्यशैली और अनुशासनप्रियता की प्रशंसा करते हुए बताया की जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को अनुशासन के महत्व को समझना चाहिए। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ उषा व श्रीमती सुमन द्वारा किया गया। डॉ सोनिया, श्रीमति मीनू और डॉ सोनू आदि ने नीर-क्षीर निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का अंतिम परिणाम इस प्रकार रहा.. गायन प्रतियोगिता में प्रथम सिमरन ,द्वितीय सोमी और तृतीय मूर्ति और सोलो डांस में प्रथम कुलदीप,द्वितीय अंजली और तृतीय सलोनी। पेंटिंग प्रथम तन्नू , द्वितीय कुसूम तृतीय उषा, भाषण में प्रथम साक्षी द्वितीय मंजू , तृतीय मुस्कान। ट्रेडिशनल हरयाणवी क्राफ्ट में कीर्ति प्रथम, कुलदीप द्वितीय व काफी तृतीय ,क्विज में शशि व मनीष की टीम प्रथम रही। डॉ नीलम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में श्रीमति सुनीता दुग्गल , निधि गुप्ता, वैशाली हुड्डा, सुनेत , डॉ राहुल हुडा, डॉ मंजीत, राजेश, मधुबाला, अमरदीप, परदीप भी मौजूद रहे।
|