Events and Activities Details |
Sh. Munish Kumar took charge as Principal, Govt. College Alewa on 10.10.2025.
Posted on 11/10/2025
प्रेस विज्ञप्ति
विषय: श्री मुनीश कुमार ने प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
राजकीय महाविद्यालय अलेवा, जींद परिवार को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि श्री मुनीश कुमार ने दिनांक 10.10.2025 को कॉलेज के प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।
श्री मुनीश कुमार एक अनुभवी शिक्षाविद् एवं प्रशासक हैं, जिन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। वे पूर्व में राजकीय महाविद्यालय, जींद में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे, जहाँ अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्र कल्याण एवं संस्थागत विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्राचार्य पद का कार्यभार संभालने के उपरांत श्री मुनीश कुमार का शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अपने प्रथम संबोधन में उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य संस्थान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान संस्कृति एवं अनुशासित शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करना है। उन्होंने टीम भावना, पारदर्शिता और नवाचार के माध्यम से कॉलेज को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की बात कही।
संस्थान परिवार को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय अलेवा नई उपलब्धियाँ प्राप्त करेगा और छात्रों तथा शिक्षकों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा।
इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय अलेवा से श्रीमती सुनीता दुग्गल, प्रो गौरव बंसल, मंजीत सिंह, चांद राम, अमरदीप, प्रदीप, सोनू, मनोज एवं जींद शहर के कई गणमान्यव व्यक्ति डॉ र सी जैन, ओ पी गुप्ता तथा वनवासी कल्याण आश्रम जींद इकाई के पदाधिकारी मौजूद रहे।
|