News Details
News image

Environment Day Celebration By NSS


Posted on 07/08/2020

राजकीय महाविद्यालय अलेवा की एन एस एस यूनिट के द्वारा 5 जून से 14 जून तक पर्यावरण संरक्षण अभियान मनाया गया. जिसमें 50 एन एस एस वालंटियर्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अभियान के तहत वालंटियर्स ने अपने घर के आसपास ओर अपने खेतों मे पौधा रोपण किया तथा इसी के साथ एन एस एस वालंटियर्स की पांच अलग अलग टीम ने पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, पौधारोपण, स्वच्छता एवं सफाई जैसे मुद्दों पर पीपीटी बनाई. मैडम प्रिंसिपल श्रीमती वीणा बहल ने सभी एन एस एस वालंटियर्स को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया. यह सम्पूर्ण अभियान एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी श्री चाँदराम जी की देखरेख में सम्पन्न हुआ. इस अभियान को सफल बनाने के लिए कॉलेज स्टाफ मेंबर्स ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस अभियान से सभी ने महाविद्यालय को हरा भरा ओर साफ सुन्दर बनाने का दृढ़ संकल्प लिया ओर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की योजना तैयार की गई. सचिन सोनी, सचिन, योगेश शर्मा तथा सीमा ने अपनी टीम के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण ओर अन्य मुद्दों पर पी पी टी बनाई.